झंझारपुर: हरना गांव में लगा मुफ्त आँख जांच शिविर, 50 लोगों को मिली दवा, मधुबनी नेत्रालय के डॉक्टरों ने की जांच
झंझारपुर अनुमंडल के हरना गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू वार्ड 11 में मुफ्त आंख जांच शिविर कैंप का आयोजन गुरुवार को किया गया। यह जांच से शिविर निलंशा फाउंडेशन के सौजन्य से मधुबनी नेत्रालय के डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया गया।