मोकामा: हाथीदह थाने में थानाध्यक्ष ने बुलाई दैनिक समीक्षा बैठक
Mokameh, Patna | Nov 18, 2024 हाथीदह थाने में थानाध्यक्ष के द्वारा थाने में दरोगा के साथ मिलकर दैनिक समीक्षा बैठक की गई। दैनिक समीक्षा बैठक में सब इंस्पेक्टर दरोगा और अन्य अधिकारियों से क्षेत्र में चल रहे कार्य और अपराधियों पर गहन नजर रखने की जानकारियां हसील की गई इस दौरान थानाध्यक्ष ने पदाधिकारी को क्षेत्र में मुस्तादी से तैनात रहने को कहा है।