कर्रा: बमरजा पंचायत के पूर्व मुखिया के पति के श्राद्धकर्म में शामिल हुए विधायक
Karra, Khunti | Dec 1, 2025 आज सोमवार को शाम 7:30 बजे कर्रा प्रखंड के बमरजा की पूर्व मुखिया रंजीता देवी के पति लुथर उरांव का विगत दिनों आकाश में निधन हो गया था । आज उनके निवास स्थान पर श्राद्ध कर्म का आयोजन किया गया इस मौके पर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया पहुंचे एवं दिवंगत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।