बलिया: BSA मनीष कुमार सिंह बोले, परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का स्वरूप पूरी तरह बदलने जा रहा है, पिटारो से होगा विकास
Ballia, Ballia | Oct 19, 2025 BSA मनीष कुमार सिंह ने रविवार की शाम 4:00 बताया कि परिषदीय विद्यालयों में अब शिक्षा का स्वरूप पूरी तरह बदलने जा रहा है, जादुई पिटारो से बच्चों की सोच, नवाचार और कल्पना शक्ति विकसित करने का प्रयास होगा। इस शिक्षण अधिगम सामग्री टीएम से सीखने के तौर तरीकों को नया आयाम मिलेगा।