यमुनापार क्षेत्र के नैनी कोतवाली थाना अंतर्गत नैनी सब्जी मंडी के पास बृहस्पतिवार दे रात को केला चोरी सक के आरोंप में एक युवक को लोगों ने पड़कर बीच सड़क पर जमकर पिटाई किया है। युवक को पिटाई करते वक्त का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो व्यक्ति युवक का हाथ पकड़े हैं और सड़क पर ले जाकर मारपीट रहे हैं।