पोड़ैयाहाट: कस्तूरी गांव में विवाद के संबंध में पोड़ैयाहाट पुलिस ने दी जानकारी
कस्तूरी गांव में सोमवार के हुए विवाद के बाद पोड़ैयाहाट थाना में पुलिस ने संध्या 7 बजे प्रेस को जानकारी दी है। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि आज सरकारी जमीन पर धान की कटी फसल रखने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी इसे लेकर कांड संख्या 140/ 25 और 141/25 दर्ज किया गया है। सुसंगत धाराओं के तहत जयनाथ यादव और अरुण यादव की गिरफ्तारी की गई है।