नांगल चौधरी: निजामपुर क्षेत्र के बायल गांव में क्रेशर मशीन में आने से एक मजदूर की मौत
आज शनिवार 4:00 बजे उत्तर प्रदेश की रहने वाली माया देवी ने बताया कि उसका 25 वर्षीय भाई विनश कुमार अशोक मिनरल पर क्रेशर मशीन पर गिट्टी पीसने का काम करता था। रात को वह प्लांट पर ही काम करने के लिए गया था। सुबह तक जब वह नहीं आया तो उसकी पत्नी ने उसके बारे में पता किया। जिसके बाद पता चला कि क्रेशर की मशीन में आने से उसकी मौत हो गई।