मधेपुरा: अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 जगहों पर छापेमारी कर 68 लीटर चुलाई शराब बरामद
मधेपुरा में मद्य निषेध विभाग ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई। विभाग ने कुल 68 लीटर चुलाई शराब बरामद कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जोरगामा वार्ड संख्या छह में छापामारी के दौरान 57 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद की गई। मौके से ब्रजेश कुमार और बब्बु कुमार को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।