प्रतापगढ़: ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत रठांजना पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 1 किलो 8 ग्राम अवैध एमडी जब्त, आरोपी गिरफ्तार
एसपी बी. आदित्य के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह अभियान के तहत रठांजना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो 8 ग्राम अवैध एमडी जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त एमडी की अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ रुपये बताई गई है। एएसपी परबतसिंह एवं पुलिस उप अधीक्षक गजेन्द्र सिंह राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी घीसुलाल की मौजूदगी में हुई