गौरीगंज: नगरवा रोड पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने राजा पनीर की दुकान पर छापेमारी कर 90 हजार के 7 कुंतल एक्सपायर रसगुल्ले बरामद किए
अमेठी में दीपावली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटा हुआ है।प्रतिदिन खाद्य सुरक्षा की टीम जिले के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में दूषित हो चुकी मिठाइयों को नष्ट करवा रही है।आज 16 अक्टूबर को गौरीगंज कस्बे के नगरवा रोड स्थित राजा पनीर की दुकान पर पहुंची जहा 7 कुंतल एक्सपायर रसगुल्ला और मिठाइयां बरामद हुई ।