जयसिंहनगर: अमझोर रोड पर बच्चों को बोलेरो में खड़े होकर ले जाने का वीडियो वायरल, अभिभावक चिंतित
जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमझोर रोड से एक खतरनाक वीडियो शनिवार की शाम 6 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें स्कूली बच्चे बोलेरो वाहन में पीछे का गेट खोलकर खड़े होकर जा रहे हैं। वीडियो ने अभिभावकों में चिंता बढ़ा दी है और सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वीडियो की जांच शुरू कर दी है।