भोपालगढ़: पीपाड़ नगर पालिका में वोटर पुनरीक्षण को लेकर बैठक आयोजित, अधिकारियों को दिए गए निर्देश
नगर पालिका में गुरुवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। मीटिंग हॉल में हुई इस बैठक में नगर पालिका क्षेत्र के सभी सुपरवाइजर, बीएलओ और पालिका कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी रामकिशोर मेणा ने की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे डोर-टू-डोर सर्वे करे।