दमोह: कोतवाली पुलिस ने मोरगंज गल्ला मंडी में पटाखा के अवैध भंडारण पर छापेमारी की, 50 पेटी पटाखे ज़ब्त
Damoh, Damoh | Oct 9, 2025 दमोह शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोरगंज गल्ला मंडी में अवैध पटाखा भंडारण को सूचना पर कोतवाली TI मनीष कुमार ने दविश देते हुए छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया है। जहां से व्यापारी गोलू सिंधी के यहां छापेमार कार्यवाही की। और पटाखों को कोतवाली लाया गया। जहां आज गुरुवार दोपहर 3 बजे मामले में कोतवाली TI मनीष कुमार ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी।