कोचस: कोचस थाना में वाहन चेकिंग के दौरान चालक और पिकअप चालक के बीच विवाद, थाना के चालक की पिटाई, प्राथमिकी दर्ज
Kochas, Rohtas | Sep 24, 2025 कोचस थाना क्षेत्र के मोहनिया रोड स्थित धर्मावती नदी पुल पर वाहन चेकिंग के क्रम में एक पिकअप चालक एवं थाने की चालक में विवाद हो गया है, इस मामले में जब पिकअप के चालक से कागज की मांग की गई तो उसके द्वारा धमकी दी गई तथा कागज प्रस्तुत नहीं किए गए, वही पिकअप चालक प्रदीप कुमार पासवान 10 से 12 लड़कों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट किया है, जिसमें थाना के चालक...