शिलाई: सिरमौर में मां के अंतिम दर्शन करने आई बेटी की भी हुई मौत, कफन डालते समय हुई बेसुध
Shalai, Sirmaur | Nov 12, 2024 जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र में दर्दनाक घटना घटी है जहां मां के अंतिम दर्शन करने आई बेटी की भी मौत हो गई। हालांकि उसे उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचाया गया था मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस दौरान जैसे ही शीला अपनी मां के मृत शरीर पर कफन डालने लगी तो अचानक ही वह बेहोश हो गई। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों द्वारा महिला को उठाने का प्रयास किया गया।