बमोरी: कुटियाबाद में मोबाइल कोर्ट के माध्यम से कब्जे से जुड़े विवाद का हुआ निपटारा
Bamori, Guna | Nov 7, 2025 इस क्रम में तहसील गुना ग्रामीण वृत्त म्याना अंतर्गत ग्राम खुटियावद में बीते रोज कब्जा संबंधी विवाद का निराकरण किया गया।आवेदक लालाराम अहिरवार पुत्र बाबूलाल अहिरवार निवासी ग्राम खुटियावद तहसील व जिला गुना द्वारा कलेक्टर के समक्ष आवेदन पत्र प्रस्तुत कर अपने स्वामित्व की भूमि ग्राम खुटियावद स्थित भूमि सर्वे नंबर 777/2/4 रकबा 1.00 हे. भूमि का सीमांकन कराये जाने |