हंडिया: दुलापुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने से ग्रामीणों में आक्रोश, ज्ञापन दिया गया
हंडिया तहसील क्षेत्र के दुलापुर गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कई वर्षों से बंद पड़ा है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामवासियों के अनुसार यह स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के बाद शुरुआती करीब दो वर्षों तक सुचारू रूप से संचालित हुआ, लेकिन उसके बाद से डॉक्टर व स्टाफ की अनुपस्थिति में केंद्र धीरे-धीरे पूरी तरह बंद हो गया।