कुर्था: कमरिया, चांद बीघा समेत अन्य गांवों में जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
Kurtha, Arwal | Nov 5, 2025 कमरिया तथा चांद बीघा समेत अन्य गांव में बुधवार को दोपहर 2:00 बजे जीविका दीदीयों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाई। विभिन्न गली मोहल्ले में जुलूस निकालकर लोगों से 11 नवंबर को मतदान करने की अपील की गई।