धरियावद: लोहागढ़ में वीर कालीबाई डिजिटल लाइब्रेरी और टीनशेड निर्माण का भव्य उद्घाटन समारोह, MLA थावरचंद डामोर का संदेश
मंगलवार को लोहागढ़ में वीर कालीबाई डिजिटल लाइब्रेरी एवं टीनशेड निर्माण का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान सांसद राजकुमार रोत एवं विधायक थावरचंद डामोर,विधायक उमेश डामोर सहित भारत आदिवासी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक थावरचंद डामोर ने अपने भाषण में धरियावद विधानसभा की जनता को सन्देश दिया।