नवागढ़: रिंगनी गांव में चाचा और भतीजे ने सरपंच की पिटाई की, विवाद सुलझाने गए थे सरपंच, मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक, हेमंत जांगड़े ने बताया कि वह गांव का सरपंच है। गांव के सुरेश कश्यप ने उसे फोन करके बुलाया था। सुरेश कश्यप और लीलाराम मिरी के बीच विवाद हो रहा था, जिसे शांत कराने के लिए वहां पर गया था, तभी लीलाराम मिरी और उसका भतीजा झगड़ा शांत कराने पर उससे ही गाली-गलौज की और स्टील की पाइप से दोनों ने सरपंच की पिटाई की। पिटाई की वजह से उसे चोट लगी है।