जीरापुर: माचलपुर: सैलरी न मिलने से सफाईकर्मियों की हड़ताल, दीपावली से पहले अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी
दीपावली नजदीक है, लेकिन माचलपुर नगर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। नगर परिषद के 40 से अधिक सफाईकर्मी पिछले दो माह से वेतन न मिलने और अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। बुधवार की दोपहर 12 बजे हड़ताल का दूसरा दिन रहा, जिससे पूरे नगर में जगह-जगह कचरे के ढेर लग गए हैं और गलियों में बदबू फैलने लगी है।