बनकटवा मध्य विद्यालय में पिछले दो दिसंबर से पठन पाठन बंद छात्रों का भविष्य अधर में लटका। कोटवा के बीईओ आनन्द मोहन बिहारी ने शुक्रवार चार बजे बताया कि विद्यालय में चार शिक्षको की नियुक्ति की गई है। शुक्रवार से पठन पाठन शुरू होना था।लेकिन प्रतिनियुक्त शिक्षक विद्यालय नही पहुंचे। अब सोमवार से पठन पाठन शुरू होगा। शनिवार को रवि का शव विद्यालय के पोखरा से मिला था।