करेरा: महुअर कालौनी के सैनिक कैंटीन से महिलाओं ने की ₹1000 की चोरी, सीसीटीवी में कैद
करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुअर कालौनी स्थित आईटीबीपी गेट नंबर 4 के सामने खुली सैनिक कैंटीन से सामान खरीदने आई 4-5 महिलाएं थी सभी महिलाओं ने पहले सामान रखती गई और साथ ही कुछ सामान चोरी करके अलग रखती गई। कुछ सामान का तो बिल लेकर पैसे दे दिए कुछ चोरी कर ले गई बाद में जब सामान कम दिखा तो सीसीटीवी कैमरे चैक किए उसमें वह महिलाएं सामान चोरी करके चली गई।