कुदरा थाना क्षेत्र के गजराढ़ी में मुन्ना पाल के घर के बाहर बंधी मवेशी तीन भैंस और एक गाय अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई जिस मामले में पीड़ित ने कुदरा थाना में आवेदन दिया है मुन्ना पाल ने कहा लगभग ढाई लाख कुल मवेशी का मूल्य था।कुदरा थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने फोन पर शनिवार की संध्या 5:30PM बजे कहा पीड़ित द्वारा सनहा दर्ज करने की बात कही जा रही है।