भीटी: त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा महकमें ने अभियान चला कर जिले भर में लिए 19 नमूने, मची रही हड़कंप
आगामी त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सचल दल शुक्रवार को शाम 5 बजे तक विशेष अभियान चलाकर हड़कम्प मचाये रखा। इस दौरान अम्बेडकरनगर जिले के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से कुल 19 नमूनें संग्रहित करते हुए जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा। विभाग की कार्यवाही के दौरान बाजारों में हड़कंप मची रही।