गोह: गोह प्रखंड मुख्यालय में स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया
शुक्रवार की दोपहर करीब 1:00 बजे गोह प्रखंड मुख्यालय के चारो दिशाओं में घूम-घूमकर स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता को जागरूक किया। कार्यक्रम वात्सल्य विहार पब्लिक के बैनर तले आयोजित किया गया था। इस नुक्कड़ नाटक में स्कूली बच्चों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं समृद्ध बिहार बनाने को लेकर अपने अपने कला प्रस्तुत किया।