किच्छा: उपजिलाधिकारी ने ग्राम बरी में खरीफ धान की क्रॉप कटिंग की
तहसील किच्छा के ग्राम बरी में मंगलवार को उप जिलाधिकारी किच्छा गौरव पांडे ने खरीफ फसल धान की क्रॉप कटिंग की। इस दौरान उन्होंने कृषक का निरीक्षण कर फसल की गुणवत्ता, पैदावार और खेती में अपनाई जा रही आधुनिक तकनीकों का जायजा लिया