चोपन ब्लाक के भरहरी गांव में स्थित राजाराम महाविद्यालय में डीएम सोनभद्र ने कंबल वितरण कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ किया,डीएम सोनभद्र बी०एन०सिंह ने आज चोपन ब्लाक क्षेत्र के भरहरी गांव में राजाराम महाविद्यालय में कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए कम्बल वितरण कार्यकम को दीप प्रज्जवलित कर व माँ सरस्वती जी के चित्र पर मल्यार्पण कर शुभारंभ किया ।