मोहड़ा: गेहलौर थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया
Muhra, Gaya | Dec 15, 2025 गेहलौर थाना क्षेत्र के गेहलौर घाटी के पास गेहलौर थाना अध्यक्ष रश्मि कुमारी के नेतृत्व में वाहन जांच किया गया।वाहन जांच के दौरान बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के चला रहे वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया।थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी ने बताया कि गेहलौर घाटी के पास वाहन जांच किया गया,जिसमें बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों से 7 हजार का चालान काटा