तांतनगर: तांतनगर, मँझगाँव थाना क्षेत्र के लोवाहातु गाँव में भैंस चराने वाले की गला दबाकर हत्या, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
लोवाहातु निवासी राजेंद्र सिंकू जो भैस चराने का काम करता है को मार पीट एवं गला दबा कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश मेआया है, घटना शनिवार की बताईजाती है,, भैस चारवाह कीहत्या की खबर सुन उनका बड़ा भाई घटनास्थल जाने के बाद पुलिस को खबर किया, पुलिस घटनास्थल जा कर शव को कब्जे मे ले पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया, हत्या के कारणों का पता नहीं चला है