पुष्पराजगढ़: लोहसरा में जुआ खेलते 6 आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार
लोहसरा में मंगलवार की रात्रि 9:30 बजे बिजुरी पुलिस ने जुआ खेल रहे राम अवतार धनवार,अर्जुन धनवार ,विकास यादव , गणेश धनवार ,यशवंत सिंह धनवार ,जमुना शर्मा से 2280 रुपए और ताश के पत्ते जब्त किए गए। धारा 13 जुंआ एक्ट का अपराध पाये जाने पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है दीपावली के समय घर की बाड़ी में यह जुए का खेल चल रहा था।