बड़ौदा: राडेप में पंचायत भूमि से अतिक्रमण हटाया गया, राजस्व और पुलिस का अमला मौजूद रहा, ₹37.50 लाख से बनेगा भवन
श्योपुर। जिले की बडौदा तहसील के ग्राम राड़ेप में नवीन ग्राम पंचायत भवन के लिए प्रस्तावित भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर गुरूवार को दोपहर 03 प्रशासन का बुल्डोजर चलाया गया है जिसमें शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण को हटवाते हुए सचिव को सीमांकन कर सुपुर्द कर दी गई है।