शाहगढ़: नशे से मुक्ति है जरूरी अभियान में शाहगढ़ पुलिस ने छात्रों को किया जागरूक ।
#nashamuktiabhiyan
Shahgarh, Sagar | Jul 15, 2025 नशे से मुक्ति है जरूरी अभियान में छात्रों को किया जागरूक मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदेशव्यापी चलाए जा रहे "नशे से मुक्ति है जरूरी" जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत थाना शाहगढ़ पुलिस द्वारा मंगलवार की दोपहर 12 बजे शासकीय मॉडल स्कूल शाहगढ़ में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया , कार्यक्रम में छात्रों को नशे के दुष्परिणामों, सामाजिक व शारीरिक हानि बताई गई ।