"जारचा पुलिस की बड़ी सफलता: हत्या के वांछित आरोपी निखिल बरहेला गिरफ्तार, अवैध तमंचा व स्विफ्ट कार बरामद"
@gbntoday
गौतमबुद्धनगर में थाना जारचा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर हत्या के अभियोग में वांछित आरोपी निखिल बरहेला पुत्र जितेन्द्र, निवासी कोट गांव, थाना दादरी (उम्र 25 वर्ष) को पुलिस ने ग्राम आनन्दपुर पुलिया से खटाना की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस (.315 बोर) और बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट कार बरामद की है। #GautamBuddhNagarPolice #JarachaPolice #UPPolice #CrimeNews #PoliceAction #MurderCase #Arrested