भादरा: भादरा में अमरसिंह नहर ब्रांच प्रणाली का वरीयताक्रम जारी किया गया
भादरा जल संसाधन खंड ने अमरसिंह नहर ब्रांच प्रणाली का 2 से 9 नवम्बर तक वरीयताक्रम जारी किया है। इसके अनुसार नेठराना वितरिका 227, मुन्सरी 259, सरदारपुरा 289, भादरा 317, जोगीवाला 325, छानी 333 व मेहराना माईनर में 359 क्यूसेक पानी प्रवाहित होगा।