कौड़िहार ब्लॉक के ककरा ग्राम पंचायत के कोटेदार करन सिंह यादव पर ग्रामीणों ने राशन वितरण में धांधली का आरोप लगाया था। ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस पर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।शिकायत के बाद क्षेत्रीय आपूर्ति निरीक्षक और सोरांव तहसीलदार ने संयुक्त रूप से मामले की जांच की। जांच में आरोप सही पाए जाने पर कोटेदार करन सिंह यादव की दुकान निलंबित की गई थी।