रॉबर्ट्सगंज: सीएमओ सोनभद्र का तबादला, बस्ती मंडल के अपर निदेशक बनाए गए
सीएमओ सोनभद्र का बुधवार दोपहर 3 बजे शान द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार तबादला कर दिया गया, सीएमओ सोनभद्र अश्विनी कुमार का तबादला बस्ती जनपद के अपर निदेशक पद पर किया गया है इसके साथ ही सोनभद्र में सीएमओ का पद रिक्त हो गया है अभी तक यहां पर किसी की नियुक्ति शासन द्वारा नहीं हुई है, चिकित्सा अनुभाग दो द्वारा जारी एक पत्र के मुताबिक बस्ती मंडल के अपर बनाया गयाहै