शिवपुरी नगर: शिवपुरी बस स्टैंड पर मिली लाश की हुई शिनाख्त, बीते डेढ़ साल से अपना घर छोड़कर दूसरे गांव में रह रहा था मृतक
शिवपुरी में शनिवार की रात शिवपुरी के बस स्टैंड के पास गोपाल जी गार्डन के सामने सड़क से कोतवाली पुलिस ने एक लाश बरामद की थी। जिसकी पहचान पुलिस ने आज रविवार को कर ली हैं। युवक की मौत किन कारणों से हुई इसका पता फिलहाल नहीं लगा सका हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर आज रविवार को शव का पोस्टंमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं।