डुमरिया: आदिवासी को एसटी में शामिल करने के विरोध में डुमरिया में शनिवार को विशाल जनाक्रोश रैली
आदिवासी को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल करने के विरोध में आदिवासी स्वशासन व्यवस्था के प्रमुख माझी-परगना महाल के बैनर तले शनिवार को डुमरिया में विशाल जनाक्रोश रैली निकाली जाएगी। रैली शनिवार सुबह 11 बजे डुमरिया के स्वर्गछिरा से प्रारंभ होकर डुमरिया बाजार होते हुए डुमरिया प्रखंड कार्यालय तक पहुंचेगी, जहां एक सभा का आयोजन किया जाएगा।