सिरोही: ग्रामीण सेवा शिविर में सांसद लुम्बाराम चैधरी ने पात्र व्यक्तियों को दस्तावेज़ वितरित किए
Sirohi, Sirohi | Oct 18, 2025 सांसद लुम्बाराम चौधरी ने पंचायत समिति सिरोही की ग्राम पंचायत हालीवाडा व सनपुर में ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन करने के पश्चात् सरकारी योजना में पात्र व्यक्तियों को दस्तावेज दिए। शिविर में सांसद लुम्बाराम चैधरी ने शिविर में लगे काउटरों पर जाकर संबंधित विभाग की कार्य योजना, प्रणाली व प्रगति की जानकारी ली।