मंझनपुर: मंझनपुर स्थित पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ने आमजन की फरियादें सुनीं, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश
कौशाम्बी जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा गुरुवार को लगभग 11 बजे मंझनपुर पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों की फरियादें ध्यानपूर्वक सुनीं और मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण कराया। वहीं जिन प्रकरणों में तत्काल समाधान संभव नहीं था, उनके लिए संबंधित थानाध्यक्षों और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।