मांडर: करकरा में पूर्व मंत्री बन्धु तिर्की ने ग्रामीणों के साथ की बैठक
Mandar, Ranchi | Oct 16, 2025 गुरुवार शाम 4 बजे मांडर प्रखण्ड के करकरा में पूर्व मंत्री व सरकार के समन्वय समिति के सदस्य बन्धु तिर्की ने ग्रामीणों के की बैठक इस बैठक में के.डी. गुरु, एतवा टाना भगत, सुकारा टाना भगत, भंडरी टाना भगत, मंगरा टाना भगत, उपमुखिया सुरेश, मुस्लिम अंसारी, उपप्रमुख अमानत अंसारी स्माइल अंसारी और मुकुल उरांव मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से हरिवंश...