ग्राम पंचायत खटाई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक जीवित व्यक्ति को सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया गया। खटाई निवासी विश्वनाथ द्विवेदी ने उपखण्ड अधिकारी चितरंगी को आवेदन देकर अपनी समग्र आईडी में दर्ज मृत्यु की गलत प्रविष्टि को निरस्त करने की मांग की है।विश्वनाथ द्विवेदी के अनुसार, उनकी समग्र आईडी (क्रमांक 39213231, सदस्य आईडी 1764467