बिश्रामपुर: लहर बंजारी पंचायत क्षेत्र में 99 लाख की लागत से बनेगा पंचायत सचिवालय भवन, जिप सदस्य ने रखी आधारशिला
99 लाख की लागत से बनेगा पंचायत सचिवालय भवन, जिप सदस्य ने रखी आधारशिला । ऊंटारी रोड प्रखंड के सिडहा में जेपी यादव पब्लिक स्कूल के बगल में सरकारी मद से 99 लाख की लागत से बनने वाली पंचायत सचिवालय भवन की आधारशिला मंगलवार के दोपहर दो बजे उंटारी रोड जिला पार्षद अरविंद सिंह ने शिलापट्ट का अनावरण व नारियल फोड़ कर किया। मुखिया अशोक सिंह ने आभार व्यक्त किया