धौलपुर: 600 किलोग्राम खराब मिल्क केक को कराया गया नष्ट
खाद्य सुरक्षा विभाग धौलपुर की टीम ने शुक्रवार को रीको इंडस्ट्रियल एरिया धौलपुर स्थित कृष्ण फूड प्रोडक्ट्स से तीन नमूने लिए। जिनमें एक नमूना बर्फी तथा एक नमूना सोनपापड़ी का लिया। इस दौरान वहां 600 किलो मिल्क केक नमूना लेकर 600 किलोग्राम मिल्क केक को सागर पाड़ा स्थित डंपिंग यार्ड में गड्ढा खुदवा कर नष्ट करवाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह परमार ने बताया