चीनोर: ग्वालियर-मुरैना बॉर्डर के बीलपुरा गांव से पुलिस की दबिश से पहले 12 संदिग्ध बांग्लादेशी गायब
पुलिस की दबिश से पहले 12 संदिग्ध बांग्लादेशी गायब:ग्वालियर-मुरैना बॉर्डर बीलपुरा गांव में रह रहे थे सोमवार की शाम 6:00 मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर-मुरैना बॉर्डर पर पुरानी छावनी के बीलपुरा गांव में सालों से रह रहे 12 संदिग्ध बांग्लादेशी गायब हो गए हैं। ये पुलिस की निगरानी में थे। इनके दस्तावेज पुलिस ने जांच के लिए भेजे थे