बास्तानार: छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद बस्तर जिले में 54 सिंचाई योजनाओं का हुआ निर्माण, 23,500 हेक्टेयर से अधिक सिंचित रकबा
छत्तीसगढ़ राज्य को उदित हुए 25 वर्ष की अवधि में बस्तर जिले के अंतर्गत किसानों को सिंचाई संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए सकारात्मक प्रयास किया गया है, जिसके फलस्वरूप अब तक कुल 92 सिंचाई योजनाओं के माध्यम से 32 हजार 656 हेक्टेयर सिंचित रकबा का सृजन किया गया है। बस्तर जिले में छत्तीसगढ़ राज्य गठन के पूर्व 38 लघु सिंचाई योजनाओं से 7521 हेक्टेयर खरीफफसल की सिंचाई हुई।