बरेली: चौबारी मेले में 50 कैमरों से की जाएगी निगरानी, एंटी रोमियो स्क्वायड भी किया गया सक्रिय
बरेली पुलिस अलर्ट है इसी के मध्य नजर एसपी सिटी बरेली द्वारा जानकारी देते हुए रविवार समय लगभग शाम के 7:30 बजे बताया गया कि मेले में 50 कैमरा से निगरानी की जाएगी एक थाना और आठ चौकिया बनाई गई है।