चास: चास के पंचवटी हॉल में भाजपा सांसद ढुलू महतो ने प्रेस वार्ता की
Chas, Bokaro | Nov 6, 2025 चास के पंचवटी हॉल में आयोजित भाजपा की प्रेस वार्ता में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने बेरमो विधायक जय मंगल सिंह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जय मंगल सिंह झूठे आरोप लगवाकर चोर मचाए शोर की कहावत को साबित कर रहे हैं। सांसद ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि यदि उन पर लगे आरोप साबित हो जाएं, तो वे राजनीति छोड़ देंगे।