विजयपुर: त्योहारों को लेकर एसपी ने किया थानों का निरीक्षण, अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
शुक्रवार दोपहर 4 बजे आगामी त्योहारों के मद्देनज़र विजयपुर क्षेत्र में पुलिस की सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को थाना विजयपुर ,ढोढ़र, ओछापुरा और रघुनाथपुर सहित विभिन्न थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।